महेंद्रगढ़ जिला में प्रवास के दौरान पशुओं के लिए चारा काटने वाली मशीन (गंडासा) चलाकर आज बचपन की यादें एक बार फिर ताज़ा हो उठी ।
महेंद्रगढ़ प्रवास के दौरान मवेशियों के लिए चारा काटने वाली मशीन (गंडासा) चलाते हुए । |
हरियाणवी लोग सीधे, सरल एवं मेहनतकश होते है । हरियाणा के लोग साधारण खान-पान एवं अपने मवेशियों/पशुओं से प्यार और अपने आहार में दूध दही की प्रचुरता के लिए जाने जाते है । हरियाणवी लोग अपने प्रसिद्ध भोजन एवं अपने पारम्परिक आतिथ्य से पर्यटकों के प्रवास को यादगार बना देते है ।
मेरे हरियाणा की सेहत का राज |
No comments:
Post a Comment