Wednesday 13 July 2016

मेरे हरियाणा की सेहत का राज

महेंद्रगढ़ जिला में प्रवास के दौरान पशुओं के लिए चारा काटने वाली मशीन (गंडासा) चलाकर आज बचपन की यादें एक बार फिर ताज़ा हो उठी । 

महेंद्रगढ़ प्रवास के दौरान मवेशियों के लिए चारा काटने वाली मशीन (गंडासा) चलाते हुए । 

हरियाणवी लोग सीधे, सरल एवं मेहनतकश होते है ।  हरियाणा के लोग साधारण खान-पान एवं अपने मवेशियों/पशुओं से प्यार और अपने आहार में दूध दही की प्रचुरता के लिए जाने जाते है । हरियाणवी लोग अपने प्रसिद्ध भोजन एवं अपने पारम्परिक आतिथ्य से पर्यटकों के प्रवास को यादगार बना देते है । 

मेरे हरियाणा की सेहत का राज

No comments:

Post a Comment