Tuesday 30 August 2016

युवा लिखेंगे हरियाणा की सक्सेस स्टोरी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में जिस प्रकार विकास का एजेंडा तय कर देश को बदलाव के रास्ते पर लाने का काम किया है उससे देश में चौतरफा डेवलपमेंट कल्चर ने अपनी जगह बनानी शुरू कर दी है । डेवलपमेंट कल्चर की यह गूँज देश के साथ वैश्विक स्तर पर भी सुनाई दे रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐसा समस्याओं के समाधान और विकास के काम पर फोकस करने से कर पा रहे है। हरियाणा ने प्रधानमंत्री की इस पहल को जिस प्रकार आत्मसात कर चौतरफा विकास के काम कराने की लोगों में एक धुन पैदा की है उसमे प्रदेश के युवाओं ने अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए कामों को लीड करना शुरू कर दिया है। यह हम तब कर पाते है जब हम अपने गांव, शहर, देश और प्रदेश से लगाव महसूस करते है। प्रदेश के युवाओं ने यह करके दिखाया है। इस जबरदस्त प्रयास को आप प्रदेश के किसी भी क्षेत्र में देख सकते है। यह क्षेत्र खेलों का भी हो सकता है, राजनीति का भी हो सकता है, छोटे-बड़े उद्योगों का भी हो सकता है, नए स्टार्टअप का भी हो सकता है। युवाओं के इस प्रयास को मुख्यमंत्री मनोहर लाल और सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने गंभीरता से समझा और प्रदेश को विकास के, रोज़गार के मार्ग पर आगे ले जाने के लिए देशी - विदेशी निवेशकों से सीधा संवाद स्थापित किया। जिसकी सुखद परिणीति हमें हैपनिंग हरियाणा के रूप में देखने को मिली। एक प्रकार से प्रदेश में अब चौतरफा काम करने का माहौल बन गया है और काम होना भी शुरू हो गया है। जिसके सुफल आने वाले दिनों में देखने को मिलेंगे। यह प्रदेश के युवाओं की ऊर्जा का कमाल है।  जिद, जोश और जूनून का कमाल है। युवाओं का भारतीय जनता पार्टी और भारतीय जनता युवा मोर्चा में अपने विश्वास के निवेश का कमाल है। मेरा शुरू से ही यह मानना रहा है कि केंद्र और हरियाणा प्रदेश की जनकल्याणकारी नीतियों से उत्पन्न हुए सुअवसरों ने युवाओं के दरवाजे पर दस्तक दी है। जिसमे वक्त और मौके दोनों शामिल है। युवाओं ने इसे पहचानने में रत्ती भर भी देरी नहीं की और अपने ध्येय के प्रति जी जान से जुट गए। जिससे आज वे साधारण से असाधारण से बनकर हमारे सामने आए है।  ऐसे युवाओं में साक्षी मलिक को हम देख सकते है। यह तो केवल एक खेल के क्षेत्र की उपलब्धि है अन्य क्षेत्रों में युवा जिस प्रकार काम कर रहे है वह हमें आने वाले एक - दो साल में और स्पष्ट दिखाई दे जाएगा। जिन्हें हम अपने प्रदेश और समाज के नायक बनता हुआ देखेंगे। इनमे से बहुत सारे युवा राजनीति में भी देखने को मिलेंगे।  जो भविष्य में राजनीति की दिशा और दशा तय करेंगे।  राजनैतिक दल और जनता दोनों को लीड करते हुए दिखाई देंगे। भारतीय जनता युवा मोर्चा ने ऐसे युवाओं को आगे लाने का काम शुरू कर दिया है। जिससे भारतीय जनता पार्टी को देश और समाज के निर्माण में जबरदस्त मज़बूती मिलेगी। युवाओं का यह प्रयास और गाथा केवल कहने तक नहीं है। ग्रास रुट पर वे अपना काम कर रहे हैं। गांव-शहर की मलीन बस्तियों में जाकर वहां रह रहे लोगों के जीवन की दुस्वारियों को समझ रहे है और उन्हें दूर करने का भरसक प्रयास भी कर रहे हैं। प्रदेश की सरकार का ऐसे युवाओं को भरपूर सहयोग और समर्थन मिल रहा है। मुख्यमंत्री मनोहरलाल जी ने बहुत स्पष्ट कहा है कि हम समाज को मज़बूत किए बिना देश और प्रदेश को मज़बूत नहीं कर सकते। भारतीय जनता युवा मोर्चा युवाओं का एकमात्र ऐसा संगठन है जहाँ कोई भी युवा अपनी आकांक्षाओं को परवाज दे सकता है। ऐसे में युवाओं ने तो हरियाणा प्रदेश की सक्सेस स्टोरी लिखनी शुरू कर दी है। आप कब लिखेंगे ?

No comments:

Post a Comment