Thursday 29 September 2016

सेना ने दिया आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब। बधाई।



पीओके में आतंकवादियों के खिलाफ सेना का सफल सर्जिकल ऑपरेशन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार की दृढ़ इच्छाशक्ति को बताता है। सेना के ज़ज़्बे को बधाई। प्रधानमंत्री को बधाई। इस सफल सर्जिकल ऑपरेशन ने बता दिया है कि देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरी तरह सुरक्षित है। इसमें कोई शक नहीं कि करीब 10 दिन पहले उड़ी में हुए भारतीय सैनिकों पर जानलेवा हमला, जिसमें सेना के 19 जवान शहीद हो गए थे। देश के लोग सरकार से इस बारे में दुश्मन के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की न सिर्फ मांग कर रहे थे बल्कि सरकार से उम्मीद भी कर रहे थे कि सरकार को इस बारे में कुछ न कुछ कठोर कदम उठाने चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बारे में स्वयं आगे आकर कोझीकोड में अपने संबोधन में देश को आश्वस्त किया कि वे सैनिकों की इस शहादत को बेकार नहीं जाने देंगे, जिन्होंने यह किया उन्हें उन्हीं की भाषा में जवाब दिया जाएगा। प्रधानमंत्री ने बुधवार की रात को पीओके में सेना की ओर से आतंकियों के ठिकानों को नेस्तनाबूत कर देश को यह बता दिया कि उनके लिए देश का स्वाभिमान सबसे ऊपर है वे जनभावनाओं को समझते है और कोई इस मुगालते में हो कि देश कमज़ोर है या देश की सहनशक्ति अपार है। इस काम में सेना ने जिस ज़ज़्बे का प्रदर्शन किया है उसके लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा की हरियाणा इकाई की ओर से पूरी सेना को बधाई। इस सेना के सफल सर्जिकल ऑपरेशन ने हम युवाओं को देश के प्रति समर्पित होने और काम करने का नया उद्देश्य दिया है, हौंसला दिया है, शक्ति दी है। सोचने और समझने का नया नज़रिया दिया है। युवा इस नज़रिये के प्रति कृतज्ञ हैं। पीओके में आतंकवादियों के खिलाफ सेना के इस सफल सर्जिकल ऑपरेशन ने सरकार की जबरदस्त कूटनीति को भी हमारे सामने रखा है कि किस प्रकार दुश्मन को खत्म करने से पहले किन-किन चीज़ों पर काम किया जाता है। अच्छा होता कि इस कार्रवाई से पहले पाकिस्तान भारत की इस बात को सुन लेता, समझ लेता कि आतंकवाद मानवता के खिलाफ हिंसक कृत्य है। मानवाधिकार का उल्लंघन है। दुर्भाग्यवश पाकिस्तान इस बात को नहीं समझा, जबकि भारत ने विश्व के कई मंचों से यह बात उठाई और समझाई। इस कार्रवाई के बाद भी पाकिस्तान नहीं समझ रहा है इस बात को। यही कारण है कि इस वक्त कोई भी देश पाकिस्तान के साथ नहीं खड़ा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह स्पष्ट ही कर दिया है कि पीओके में भारतीय सेना की यह कार्रवाई आतंकियों के खिलाफ थी न कि पाक के खिलाफ। बावज़ूद इसके पाकिस्तान बौखला रहा है तो यह इस बात का सबूत है कि पाकिस्तान एक आतंकी देश है जहाँ आतंकवाद फलता-फूलता है। संरक्षण मिलता है। हम युवा एक बार फिर प्रधानमंत्री, सरकार और सेना को इस सफल कार्रवाई के लिए बधाई देते है। वास्तव में प्रधानमंत्री ने स्पष्ट कर दिया है कि अब देश आतंकवाद को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा। 

No comments:

Post a Comment